श्रीनगर: विकासखंड खिर्सू की ब्लॉक स्तरीय शरदकालीन शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अश्वनी रावत के दिशा-निर्देशन में शनिवार को एन.आई.टी. मैदान, श्रीनगर में सम्पन्न हुआ।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्री अनिल भण्डारी रहे। उन्होंने विभिन्न खेलों में विजयी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाणपत्र वितरित कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को खेल भावना के महत्व पर प्रेरित करते हुए कहा कि “खेल भावना से खेलने का अर्थ है अपने प्रतिद्वंद्वी का सम्मान और आदर करना, चाहे आप जीतें या हारें।”

मुख्य अतिथि का स्वागत प्राथमिक शिक्षक संघ की अध्यक्षा श्रीमती रेखा नेगी, जूनियर शिक्षक संघ खिर्सू के अध्यक्ष श्री चन्द्रमोहन बिष्ट, बी.आर.सी. समन्वयक श्री मुकेश काला, ब्लॉक खेल समन्वयक श्री नवीन नेगी, श्री मनोज कपरवाण, मुकेश बहुगुणा, पदमेन्द्र लिंगवाल और नवीन धारीवाल आदि द्वारा शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।

प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, दौड़, ऊँची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक सहित विभिन्न खेल आयोजित किए गए।

परिणाम (चयनित):

400 मी. दौड़ (बालक) : दिव्यांशु (भट्टी सेरा) प्रथम

400 मी. दौड़ (बालिका) : आरुषि (भट्टी सेरा) प्रथम

लंबी कूद (बालक) : अनमोल रावत (डांग) प्रथम

लंबी कूद (बालिका) : आरुषि (भट्टी सेरा) प्रथम

कबड्डी (बालक व बालिका) : प्राथमिक संकुल डांग विजेता

खो-खो (बालक व बालिका, सब-जूनियर) : संकुल डांग विजेता

गोला फेंक (बालक) : समर्थ असवाल (डांग) प्रथम

गोला फेंक (बालिका) : नेहा गुंसाई (डांग) प्रथम

चक्का फेंक (बालिका, सब-जूनियर) : नेहा गुंसाई (डांग) प्रथम

निर्णायक मंडल में जिला सहायक खेल समन्वयक श्री ललित बिष्ट सहित खिर्सू ब्लॉक के अनेक शिक्षक एवं समन्वयक शामिल रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन बी.आर.सी. समन्वयक श्री मुकेश काला द्वारा किया गया।