श्रीनगर गढ़वाल: खण्ड शिक्षा अधिकारी खिर्सू के निर्देशानुसार खिर्सू ब्लॉक का विज्ञान महोत्सव- 2023 का आज रा.आ.इ.का. श्रीनगर में सफल समापन हो गया। महोत्सव का शुभारम्भ एसएस मेहरा प्रधानाचार्य / आयोजक राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर, डॉ। सरिता उनियाल ब्लाक विज्ञान समन्वयक, पीयूषपाणि धस्माना ब्लाक विज्ञान सह समन्वयक, नरेन्द्र रावतं प्रवक्ता एवं एनपी डिमरी प्रवक्ता द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य एसएस मेहरा ने समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए एवं विज्ञान के प्रति अवलोकनात्मक दृष्टिकोण विकसित करने पर पहल करने की बात रखी। प्रतियोगिता जूनियर वर्ग (प्रदर्शनी) सीनियर वर्ग (प्रदर्शनी) एवं -विज्ञान ड्रामा पर आयोजित की गई।

विज्ञान ड्रामा में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की टीम प्रथम रही। विज्ञान प्रदर्शनी (जूनियर) वर्ग में सपना प्रथम एवं अंशुल द्वितीय रहे। वहीँ दिव्यांशु, सुजल, नैतिक, सलमान, रौनक, प्रतिष्ठा, निशा, अर्पिता अपने- अपने उप विषयों में स्थान प्राप्त करने में सफल रहे।

विज्ञान प्रदर्शनी (सीनयर वर्ग) में आयुषी, कोमल, खुशबू, कशिश, किरण प्रताप, प्रवीन सिंह, मोहित, आदित्य, आकाश, सुभम अपने उपविषयो में स्थान प्राप्त करने में सफल रहे। निर्णायक मण्डल में उषा शाह, शिवेन्द्र रावत, संतोष पोखरियाल, जसपाल नेगी, श्रीमती चन्द्रकांता, जय प्रकाश डिमरी, बीपी गौर, अमर सिंह नेगी, शसि देशवाल, श्रीमती जया रावत, हेमचन्द्र ममगाई ने सराहनीय कार्य किया।

प्रतियोगिता में खिर्स ब्लाक के विभिन्न विद्यालयों के कुल 57 बालक एवं 51 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कुल 36 मार्गदर्शक शिक्षक उपस्थित रहे। समस्त विजेता प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य एसएस मेहरा ने प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया।

प्रतियोगिता का संचालन अमर सिंह नेगी, चक्रधर थपलियाल, पीयूष पाणि धस्माना एवं डॉ० सरिता उनियाल ने किया। मंजू जुयाल एवं आशा डिमरी, वन्दना रावत एवं नरेन्द्र सिंह रावत ने विशेष सहयोग दिया।