Khirsu block winter competition

Srinagar News: श्रीनगर के एनआईटी खेल मैदान में आयोजित विकासखंड खिर्सू की दो दिवसीय शीतकालीन प्रतियोगिताओं का शनिवार को सफल समापन हो गया। 20 सितंबर से आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज 100, 200, 3000 मीटर दौड़, लम्बी कूद सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी खिर्सू अश्वनी रावत ने सभी खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देने को कहा।

अंडर-14 आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ में राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर के कृष्णा, राजकीय इंटर कॉलेज देवलगढ़ की निशा, अंडर-17 आयु वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर के नूर अहमद और बालिका वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की शालिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 आयु वर्ग की ऊंची कूद में सरस्वती विद्या मंदिर श्रीनगर के नितिन असवाल, अंडर-14 में राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर के साजन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 आयु वर्ग की चक्का फेंक प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज सुमाड़ी के आयुष, अंडर-17 में राजकीय इंटर कॉलेज खिर्सू के ऋषभ, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की प्रियंका ने प्रथम और अंडर-17 आयु वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में राजकीय इंटर कॉलेज चोपड़ा के भास्कर रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ब्लॉक क्रीड़ा खेल समन्वयक जयकृत सिंह भंडारी ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं 1, 2 और 3 अक्तूबर को पौड़ी के रांसी मैदान में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। मौके पर पूजा जोशी, चंद्रमोहन सिंह रावत, कैलाश चंद्र, मनोज असवाल, संध्या गोस्वामी, विका पांथरी सहित आदि मौजूद थे।

पहले दिन दौड़ में नवीन, मोनिका व प्रदीप रावत ने मारी बाजी

खिर्सू ब्लाॅक की दो दिवसीय शीतकालीन प्रतियोगिता का शुक्रवार को मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी खिर्सू अश्वनी रावत ने एनआईटी खेल मैदान में शुभारंभ किया। खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत ने खेलकूद में पूरे जोश और उत्साह से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया इस अवसर पर ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक जयकृत सिंह भंडारी ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना की अनुरूप प्रतिभा करने को कहा। प्रतियोगिता को संपन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका ब्लॉक खिर्सू के सभी शारीरिक शिक्षकों द्वारा निभाई गई। जिसमें ब्लॉक सह समन्वयक पूजा जोशी, रामेश्वर रावत, दीवान रावत, दुर्गेश बर्वावाल, मनीष कोठियाल, विवेक कपरुवान, तेजपाल नेगी, भास्कर रावत, मनवीर पवार, विकास पांथरी, पूनम जैन, संध्या गोस्वामी, मनोज असवाल, कैलाश शाह, चंद्र मोहन सिंह मुख्य रूप से सम्मिलित थे. बालक वर्ग की अंडर-19 आयु वर्ग की 800 मीटर दौड़ में राजकीय इंटर कॉलेज खिूर्स के नवीन पंवार, सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट की मोनिका गिरी, लम्बी कूद में सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट के नितिन असवाल, गोला फेंक में राजकीय इंटर कॉलेज सुमाड़ी के आयुष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग के अंडर-17 आयु वर्ग में 800 मीटर दौड़ में राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा के प्रदीप रावत, लम्बी कूद में राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर के नूर अहमद, गोला फेंक में राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर के अंशुल, बालिका वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की प्रियंका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर-14 आयु वर्ग की गोला फेंक प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज सुमाड़ी के आयुष कुमार, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की खुशी, लम्बी कूद में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर के कृष्णा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।