सतपुली : कोरोना की लहर ने पिछले एक साल से पूरे विश्व में कहर ढा रखा है जिससे लोगो की आर्थिकी पर भी बहुत असर पड़ा है।

वही पहाड़ो की बात की जाये तो पहाड़ो में कोरोना की दूसरी लहर का असर ज्यादा दिख रहा है। कोरोना के पहली लहर में जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों ने लोगो को खूब राशन व राहत सामग्री पहुचायी लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में सभी जेबें खाली हो गयी है क्योंकि पिछले एक साल से प्रत्येक वर्ग का व्यक्ति आर्थिक संकट से जूझ रहा है ऐसे में वह चाहकर भी किसी की मदद नही कर पा रहा।

ऐसे में सतपुली निवासी किन्नर ऋतु रावत मानवधर्म को निभाते हुये सतपुली व सतपुली क्षेत्र के आस पास के गांव में गरीब, असहाय, बुजुर्ज परिवारों को राशन किट बांट रही है ताकि इस संकटकाल में इन्हें कोई परेशानी न हो और आवश्यकता पड़ने पर और सहायता करने का आश्वाशन दे रही है। राशन किट वितरित करते हुए ऋतु रावत लोगो को स्वस्थ रहने व दीर्घायु रहने की दुआएं दे रही है। किन्नर ऋतु रावत के इस कार्य की सभी लोग सराहना कर रहे है।

स्थानीय डबल सिंह मियां बताते है कि किन्नर ऋतु रावत हमेशा धार्मिक व सार्वजानिक कार्यो में सदैव सहयोग करती है और दान पुण्य की भावना इनके मन में हमेशा दिखायी दी है।

किन्नर ऋतु रावत का कहना है कि भगवान का दिया हुआ भक्तों को मिल रहा इसमें मेरा कुछ नही है सब भगवान का है। ये बीमारी जल्द से जल्द भाग जाये और सभी लोग राजी खुशी रहे मेरी भगवान से यही दुआ है।

मनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र’