कोटद्वार: “नशामुक्त जनपद पौड़ी गढ़वाल” अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान के तहत कोटद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रविवार को अभियुक्त विनोद को 4.20 ग्राम एवं नदीम को 4.35 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गुलर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह उक्त स्मैक को बरेली (उ0प्र0) से कोटद्वार के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में बेचने के इरादे से लाये थे, दोनों अभियुक्त स्वयं भी नशे के आदी हैं। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी है। जनपद पुलिस द्वारा नशे की प्रवृत्ति का रोकथाम हेतु समय-समय पर जागरूक कार्यक्रम व कांउन्सलिंग की जा रही है।

अभियुक्तों का नाम पताः

  • विनोद थापा, पुत्र स्व0 टीकाराम, निवासी झूलाबस्ती, कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल (उम्र-26 वर्ष)।
  • नदीम, पुत्र मौ0 बल्लन, निवासी लकड़ी पड़ाव, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।

बरामद मालः

  • 8.55 ग्राम अवैध स्मैक

पंजीकृत अभियोगः-

  1. मु0अ0सं0- 15/2022, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम विनोद थापा।
  2. मु0अ0सं0- 16/2022, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम नदीम।

पुलिस टीमः

  • उपनिरीक्षक विनोद कुमार
  • उपनिरीक्षक जयपाल चौहान (सीआईयू)
  • आरक्षी 425 ना0पु0 चन्द्रपाल
  • आरक्षी 440 ना0पु0 अमरजीत (सीआईयू)
  • आरक्षी 190 ना0पु0 अमित रावत (सीआईयू)

जगमोहन डांगी