drug-smugglers-arrested-in-kotdwar

कोटद्वार : जनपद पौड़ी गढ़वाल में एसएसपी पी़ रेणुका देवी के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कोटद्वार पुलिस और सीआईयू एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने बुधवार शाम दो नशा तस्करों को मादक पदार्थों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित कोटद्वार और आसपास के क्षेत्र में नशीले पदार्थो की तस्करी करते थे। पुलिस ने नशा तस्करों के पास से करीब 1 किलो 50 ग्राम चरस और स्मैक की करीब डेढ़ हजार पुडिया (136 ग्राम) बरामद की हैं। गुरुवार को कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी की शिकायतें मिल रही थी और तस्करों की धर-पकड़ के लिए थाना पुलिस व सीआईयू की टीम लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि सीआईयू के प्रभारी रफत अली के नेतृत्व में चैकिंग अभियान चलाया गया जिसके तहत बुधवार शाम आर्मी कैंट पुल के नजदीक चैकिंग के दौरान बाइक पर सवार होकर आ रहे दो लोगों को रोकने का प्रयास किया लेकिन वे पुलिस को चकमा देकर भागने लगे, पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों लोगों को मौके पर ही पकड़ लिया। एएसपी राय ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों के पास से करीब 1 किलो 50 ग्राम चरस और 1500 स्मैक की पुड़िया बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सागर सिंह पुत्र सूरत सिंह निवासी ग्राम पीपला जागीर, टैंपो तिराहा नूरपुर जिला बिजनौर तथा विरेंद्र सिंह पुत्र स्व नंदन सिंह निवासी शिवपुर कोटद्वार बताया। पुछताछ में तस्करों ने बताया कि वो लोग स्मैक बरेली तथा चरस पर्वतीय क्षेत्रों से लाकर आसपास के क्षेत्रों में युवाओं को सप्लाई करते हैं। आरोपित विरेंद्र पूर्व में भी एक बार एनडीपीएस के मामले में जेल जा चुका है। एएसपी के अनुसार सागर की मानपुर चौक पर मटन-चिकन की दुकान है और इस दुकान की आड़ में वह तथा विरेंद्र सिंह नशीले पदार्थों की सप्लाई करते हैं।

बरामद माल

  1. 1 किलो 50 ग्राम अवैध चरस (अनुमानित कीमत-1,05,000 एक लाख पांच हजार रूपये)
  2. 94 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत- 9,40,000 नौ लाख चालीस हजार रूपये)
  3. 42 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत- 4,20,000)
  4. कुल अनुमानित कीमत 14,65,000 (चौदह लाख पैसठ हजार रूपये)
  5. MOTER CYCLE PULSAR वाहन संख्या UK15B9499

पुलिस टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूडी
  2. उ0नि0 रफत अली (प्रभारी सीआईयू)
  3. उ0नि0 कमलेश शर्मा
  4. कान्स. 163 ना0पु0 देवेन्द्र
  5. कान्स. 311 ना0पु0 हरीश लाल
  6. कान्स. 218 ना0पु0 आबिद अली
  7. कान्स. 440 ना0पु0 अमरजीत
  8. कान्स. 333 ना0पु0 फिरोज
  9. कान्स. 389 ना0पु0 गजेन्द्र
  10. कान्स. 79 ना0पु0 शुशील कोठियाल