कोटद्वार : बीते एक जून को कोटद्वार शहर की एक मोबाइल शॉप से हुई लाखों रूपये के मोबाइल चोरी की घटना का कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने 6 लाख 50 हजार रूपये कीमत के 70 मोबाइल के साथ चोर को गिरफ्तार किया है। बतादें कि बीते 01 जून को श्रीमती मीना पत्नी स्व, सुभाष निवासी सुमन मार्ग कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि वह अपने बेटे को कोविड-19 के उपचार हेतु ऋषिकेश एम्स लेकर गयी थी, वापस आने पर पता चला कि उनकी मोबाइल शॉप, अग्रवाल टेलीकोम का ताला तोडकर अज्ञात चोर द्वारा उनकी दुकान से लाखो रुपये के कई मोबाइल फोन चोरी कर लिये गये है। जिस आधार पर कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। एसएसपी पी रेणुका देवी द्वारा चोरी की घटना के खुलासे को अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती मनीषा जोशी, क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार नरेन्द्र सिंह, प्रभारी सीआईयू विजय सिंह के नेतृत्व में थाना कोटद्वार एवं सीआईयू की संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा 5 दिनों के भीतर रविवार को आर्मी केन्टीन पुल कोटद्वार के पास मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त फैजान उर्फ बल्ला को दुकान से चोरी के 70 मोबाइलो के साथ गिरफ्तार किया गया।
सीओ अनिल जोशी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि अभियुक्त ने पूछताछ में रात्रि को अग्रवाल टेलीकोम मोबाइल शॉप का सरिये से ताला तोड़कर कई मोबाइल चोरी करने की बात कबूली है। उन्होंने बताया कहा अभियुक्त सिताबपुर होते हुये मोबाइलो को बेचने के लिये नजीबाबाद बिजनौर ले जा रहा था, उसी दौरान पुलिस टीम द्वारा चोर को मोबाइल फोनों के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त फैजान उर्फ बल्ला पुत्र खलील उर्फ मिया निवासी खुमरा बस्ती आमपड़ाव कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल मात्र 19 साल का चोर है। ओरोपी को दबोचने वाले पुलिस दल में प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी सीआईयू. विजय सिंह, उनि सुनील पंवार, एसआई कमलेश शर्मा, एसआई संदीप शर्मा, कांस्टेबल हरीश, गजेन्द्र, सोनू, राजेन्द्र आबिद, अमरजीत आदि थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 2500 का नगद पारितोषिक दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः
फैजान उर्फ बल्ला पुत्र खलील उर्फ मिया जी निवासी खुमरा बस्ती आमपड़ाव कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र- 19 वर्ष