Kotdwar News: कोटद्वार पुलिस ने गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड (GMOU) में हुए 2.5 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाशकिया है. पुलिस ने 2.5 करोड़ के घोटाले के आरोप में पूर्व अध्यक्ष, जीएम समेत 9 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।
कोटद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती 5 मार्च को गढ़वाल मोटर्स आनर्स यूनियन लिमिटेड के सचिव विजयपाल सिंह द्वारा कोतवाली कोटद्वार में एक शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए कहा गया कि जीएमओयू लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष, मैनेजर, अकाउंटेंट समेत 9 व्यक्तियों ने जीएमओयू लिमिटेड के पैसों का गबन किया है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल, कोतवाल रमेश तनवर के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया।
पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपियों ने एक राय होकर षड़यंत्र के तहत मृत व्यक्तियों को जीवित दिखाकर और उनके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर, जीएमओयू एवं अन्य स्टेशन, पेट्रोल पंपों में बिल्डिंग, कंप्यूटर मरम्मत, दान-पूजा के नाम पर, कंपनी व अन्य स्टेशनों में फर्नीचर, मरम्मत, बिजली व पानी के खर्च के रूप में विविध खर्चा, अनुबंधित कर्मचारियों के वेतन के रूप में, ट्रैफिक व्यवस्था के नाम पर कूट रचित बिल वाउचर्स तैयार किए। काल्पनिक व्यक्तियों के नामों से कूटरचित प्रार्थनापत्र तैयार कर फर्जी भुगतान दिखाए गए हैं।
आरोपियों ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 2,48.43,087/-00 रुपए, (दो करोड, अड़तालीस लाख, तैतालीस हजार, सत्तासी रुपये) का गबन किया। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 34, 120, 406, 42, 465, 467, 468, 471 की बढ़ोतरी की। आरोपियों से पूछताछ और पर्याप्त साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस टीम ने बुधवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों में जीएमओयू के पूर्व अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल निवासी सिताबपुर देवी रोड हाल निवासी मोटरनगर सिताबपुर, पूर्व जनरल मैनेजर ऊषा सजवान निवासी सावित्री नगर पदमपुर सुखरो, पूर्व कैशियर अश्वनी कुमार रावत निवासी काशीरामपुर तल्ला, सहायक लेखाधिकारी मंजीत सैनी निवासी बालासौड़, चेकिंग सेक्शन के बाबू अशोक कुमार निवासी हल्दूखाता तल्ला, कैशियर सहायक मुकेश कुमार निवासी ग्राम खनगड़, पोस्ट फतेहपुर थाना कोटद्वार, प्रधान कार्यालय के कार्यवाहक कैशियर राजेश चंद्र बुडाकोटी निवासी पदमपुर सुखरो, पेट्रोल सेक्शन के क्लर्क वीरेंद्र खंतवाल निवासी बालासौड़, लेखा एवं बिल सेक्शन के लिपिक राकेश मोहन त्यागी हाल निवासी शिब्बूनगर शामिल हैं। इन सभी को बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा, “यह एक सुनियोजित और विस्तृत आर्थिक अपराध था। सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच आगे भी जारी है और अन्य संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”