kumud-kotiya

इन दिनों वैश्विक महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस का संकट पूरे विश्व फैला हुआ है भारत देश भी इससे अछूता नहीं है। देश में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने देशभर में समाजिक दूरी बनाए रखने के उद्देश्य से सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन किया हुआ है। लॉकडाउन के दौरान लोग घर पर रहकर अपने परिवारों को समय दे रहे हैं,  बच्चों के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं और बच्चों को अपनी संस्कृति से रूबरू करा रहे हैं।

ऐसे में ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चेरी काउंटी सोसाइटी में केवी डांस एकेडमी की डायरेक्टर कुमुद कोटिया अपनी डांस एकेडमी के छात्रों को घर पर रह कर ही वीडियो के माध्यम से नृत्य सिखा रही हैं। साथ ही उन्होंने अपनी पुत्री वैष्णवी कोटिया के साथ उत्तराखंड की संस्कृति के ऊपर एक प्रस्तुति भी पेश की है। लॉक डाउन के दौरान बच्चे घर से बाहर खेलने नही जा पा रहे है ऐसे में माता पिता, बच्चों को घर पर ही उनके साथ गतिविधयों में समायोजित होकर उनका दिल बहला रहे हैं।

सुण रे गैल्या मेरा गैल्या मै ब्योली बनै दे

Posted by Devbhoomisamvad on Friday, 24 April 2020