kurmanchal-parishad-dehradun

देहरादून: “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत” राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार रूप देते हुए रविवार  5 मई 2019 को स्वच्छता पखवाड़े के तहत देहरादून की सामाजिक संस्था कुर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद, शिवालिक रेंज, माजरा शाखा द्वारा कुर्मांचल भवन एवं उसके आसपास की क्षेत्रों में “एक दिन स्वच्छता के नाम” स्वच्छता अभियान चलाया गया।

kurmanchal-sanstha

स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों द्वारा बढ़-चढ़कर श्रमदान किया गया। स्वच्छता अभियान में संस्था के सदस्यों गंभीर सिंह रावत (अध्यक्ष), डॉक्टर एचसी शाह (संरक्षक), डीके पांडेय, योगेश पांडेय, जीडी पांडेय, एसडी शर्मा, एम एन पांडेय एवं सचिव डॉ. अनिल कुमार मिश्रा तथा केंद्रीय अध्यक्ष कमल सिंह राजवार, उपाध्यक्ष राजेश पांडेय, उत्तम सिंह अधिकारी तथा आरएस विरोडिया आदि ने प्रतिभाग किया।

 

 

 

यह भी पढ़ें:

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा पारम्परिक लोकनृत्य, झोड़ा, चांचरी की सुन्दर प्रस्तुति