Defects found during checking in ration shops in Kanskhet-Ghandial area

पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुसार शनिवार को एसडीएम पौड़ी तथा जिला पूर्ति विभाग द्वारा विकासखंड कल्जीखाल के अंतर्गत कांसखेत-घण्डियाल बाजार स्थित सरकारी गल्ले की दुकानों के औचक निरीक्षण के दौरान कई खामियां देखने को मिली।

शनिवार को एसडीएम पौड़ी श्याम सिंह राणा एवं जिला पूर्ति निरीक्षक राकेश पंत द्वारा विकासखण्ड कल्जीखाल के कांसखेत घण्डियाल क्षेत्र के सरकारी गल्ले विक्रेताओं की दुकानों का औचिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान दुकानों में रजिस्टर के रखरखाव व पंजिका इंद्रास सही न पाए गए। जिस पर अधिकारियों ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए लाइसेंस धारी को इसे मेंटेन करने को कहा गया। इसके साथ ही एसडीएम द्वारा सभी गल्ले विक्रेताओं को मासिक उठान व उपभोक्ताओं को राशन समय पर वितरण करने के निर्देश दिए। इस औचिक निरीक्षण में हमारे संवाददाता भी साथ में जीरो ग्राउंड पर रिपोर्टिंग कर रहे थे।

घण्डियाल से जगमोहन डांगी की रिपोर्ट