Laksar SDM is in critical condition

सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई लक्सर की एसडीएम संगीता कनौजिया की हालत गंभीर बनी हुई है। बुधवार शाम को एम्स की ओर से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार एसडीएम कनौजिया की हालत में अभी सुधार नहीं है।

‌बता दें कि मंगलवार सुबह ट्रक ने हरिद्वार लक्सर मार्ग पर एसडीएम की गाड़ी में टक्कर मार दी थी। ट्रक की टक्कर से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे। मौके पर ही एसडीएम के चालक गोविंद राम की मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल एसडीएम को पहले रुड़की के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया उसके बाद एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया था।

एसडीएम कनौजिया को ऋषिकेश एम्स में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। उनके स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि उनकी विभिन्न जांचें और एमआरआई की थी। चिकित्सकों के अनुसार एमआरआई रिपोर्ट में उनकी गर्दन सहित छाती और सिर में गंभीर चोटें पाई गई हैं। साथ ही उनके एक हाथ की हड्डी भी टूटी पाई गई है।