Lakshya Foundation honored 4 teachers of Srinagar as Corona Warriors

श्रीनगर गढ़वाल : शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आज लक्ष्य फाउडेशन श्रीनगर गढ़वाल द्वारा कोरोना संकट काल में शासन प्रशासन के साथ मिलकर अपनी सामाजिक व विभागीय जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाहन करने के लिए चार शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

लक्ष्य फाउडेशन द्वारा आयोजित एक सादे समारोह में आज कोविड-19 के नियमों के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महेश गिरि सहायक अध्यापक राजकीय इंटर कॉलेज मरखोडा, मुकेश काला सहायक अध्यापक राजकीय हाईस्कूल श्रीकोट गंगानाली, हेम चन्द्र मंमगाई सहायक अध्यापक राजकीय इंटर खण्डाह तथा मनोजकांत उनियाल प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष लक्ष्य फाउडेशन श्रीनगर गढ़वाल जितेन्द्र धिरवाँण व सचिव वासुदेव कण्डारी ने अपने सम्बोधन में इन अध्यापको की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न संकट में अपने और अपने परिवार की चिंता न करते हुए इन्होंने समाज के लिए जो कार्य किया है उसके लिए संस्था इन्हे कोविड वारियर्स के रूप में सम्मानित करते हुए गर्व का अनुभव करती है और साथ ही इनके और इनके परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना करती है।