Gaurikund-landslide-bridge damage

Uttarakhand Weather news: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, चमोली और बागेश्वर जिले के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार सात अगस्त तक प्रदेशभर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, पांच अगस्त के बाद पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

गौरकुंड में भूस्खलन से 3 दुकानें क्षतिग्रस्त, 12 लोग लापता

इसबीच रुद्रप्रयाग जिले में देर रात से जारी भारी बारिश आफत बनकर बरसी है। यहाँ गौरकुंड में बड़े हादसा होने की खबर सामने आ रही है। यहां चट्टान टूटने से 10-12 लोगों के दबने की आशंका बताई जा रही है। इनमें  तीन स्थानीय, और बाकी नेपाल व अन्य राज्यों के हैं। मौके पर रेस्क्यू के लिए टीम पहुंची है। देर रात से जारी भारी बारिश आफत बनकर बरसी है।

जानकारी के मुताबिक बीती रात गौरीकुंड चौकी पुल के पास भारी मूसलाधार बारिश के बाद भूस्खलन से 3 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिला प्रशासन की टीम, आपदा प्रबंधन टीम, पुलिस टीम, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ समेत अन्य टीमें मौके पर मौजूद हैं. एसपी रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा ने कहा, ”लापता लोगों की तलाश के लिए ऑपरेशन जारी है.”

आपदा प्रबंधन अधिकारी दलीप सिंह रजवार ने बतायाकि ”हमें सूचना मिली कि चट्टानें गिरने और भारी बारिश के कारण 3 दुकानें प्रभावित हुई हैं…तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया गया. बताया गया कि वहां करीब 10-12 लोग थे लेकिन अब तक पता नहीं चला…”