landsliding-dat-kali-tunnel

देहरादून : राजधानी देहरादून में आज सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते डाट काली सुरंग के पास भूस्‍खलन होने के कारण ऊपर से पहाड़ी दरक कर भारी मलबे के साथ सड़क पर आ गिरी। इसीबीच सुंदरपुर सहारनपुर की तरफ से आ रहे दो बाइक सवार अचाकन ऊपर से गिरे भारी भरकम मलबे के नीचे दब गए। सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन चलाकर दोनों को बाहर निकाला। घायलों की पहचान लक्ष्मण सिंह पुत्र रघुवीर सिंह और अशित चौधरी पुत्र लक्ष्मण सिंह चौधरी निवासी सुंदरपुर बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। दोनों को तत्काल उपचार के लिए निजी वाहन की मदद से दून अस्पताल भेजा गया। लैंडस्लाइड के कारण नई टनल से यातायात बाधित होने पर यातायात को पुरानी टनल से सुचारू रूप से चलाया गया है। इस संबंध में संबंधित थाना बिहारीगढ़ को भी दी गई है। सड़क खोलने का काम जारी है।