foundation-stone-for-motor-bridge

सतपुली : विकासखंड जयहरीखाल के अन्तर्गत सतपुली सिसल्डी मोटर मार्ग पर मधुगंगा नदी में 4.68 करोड़ की लागत से बनने वाले 45 मीटर स्पान के स्टील ट्रस मोटर पुल का शिलान्यास लैंसडाउन विधायक दलीप रावत द्वारा किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश चंहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि लैंसडाउन विधानसभा में भी मुख्यमंत्री के निर्देशन में विकास की गंगा बहाई जा रही है। कोरोना काल में भी मुख्यमंत्री ने प्रदेश का सफल नेतृत्व करते हुए विकास कार्यों को बाधित नहीं होने दिया। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र को पर्यटन स्वरोजगार से जोड़कर बेरोजगारी पर नकेल कसी जाएगी। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों से विकास कार्यो में सहभागिता निभाने का आह्वान भी किया।

इस मौके पर भाजपा जयहरीखाल मंडल अध्यक्ष किरण बौंठियाल, विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र नेगी, जिला पंचायत सदस्य सर्वेंद्र कुकरेती, जेष्ठ प्रमुख जयहरीखाल अजय ढौंडियाल, मंडल अध्यक्ष सतपुली बृजमोहन रावत समेत अनेक ग्रामीण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र’