Uttarakhand Police Recruitment: उत्तराखंड पुलिस में भर्ती की चाह रखने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने इच्छुक उम्मीदवारों को उत्तराखंड पुलिस के कुल रिक्त 1,742 पदों पर आवेदन का एक और मौका दिया है। चयन आयोग ने पुलिस विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 03 मार्च 2022 तक कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Bank of Baroda Recruitment 2022: बैंक ऑफ बड़ौदा में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू
बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा बीते 28 दिसम्बर 2021 को उत्तराखंड पुलिस में आरक्षी (कांस्टेबल) के 1521 रिक्त पदों तथा उप निरीक्षक, पुलिस गुल्मनायक, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 221 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जिसके अनुसार आरक्षी (कांस्टेबल) के 1521 रिक्त पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2022 तथा उप निरीक्षक, पुलिस गुल्मनायक, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 221 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2022 रखी गयी थी। अब उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग ने भर्ती की आवेदन तिथि बढाने का आदेश जारी कर दिया है। ऐसे में जो अभ्यर्थी अभी भी आवदेन करना चाहते हैं, वह 3 मार्च 2022 तक आवेदन कर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए 1521 पद के लिए योग्य इच्छुक अभ्यार्थी जो विभाग को आवेदन प्रस्तुत करना चाहते हैं उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष होना चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन देखें।
Uttarakhand Police Recruitment की वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें