badminton-tournament-uttara

रिखणीखाल: पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल ब्लॉक स्थित कलवाड़ी गाँव में आगामी 23 जनवरी से स्व. दिनेश चंद्र भट्ट मेमोरियल अंडर 17 बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। दो दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के लिए अब तक कई खिलाड़ी अपना नामांकन करवा चुके हैं। टूर्नामेंट के आयोजक विमल भट्ट ने बताया कि अंडर 17 बैडमिंटन प्रतियोगिता में करीब 40 खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष वह अपने पिता स्व. दिनेश चंद्र भट्ट (पूर्व प्रधानाचार्य) ग्राम फलस्वाड़ी सितोनस्यूँ, कोट, पौड़ी गढ़वाल की स्मृति मे अपने कार्यस्थल राजकीय स्वास्थ्य केंद्र कलवाड़ी, रिखणीखाल, पौड़ी गढ़वाल मे अंडर 17 बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित कर रहे हैं।

प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क बालकों के लिए 200/- तथा बालिकाओं के लिए 150/- रूपये रखा गया है। बालक वर्ग में टूर्नामेंट के विजेता को ट्रॉफी के साथ 2000/- रुपए की नकद धनराशि तथा उपविजेता को ट्रॉफी के साथ 1000/- रुपए की नकद धनराशि भेंट की जायेगी। जबकि बालिका वर्ग में टूर्नामेंट के विजेता को ट्रॉफी के साथ 1500/- रुपए की नकद धनराशि तथा उपविजेता को ट्रॉफी के साथ 800/- की नकद धनराशि भेंट की जायेगी। इसके अलावा प्लेयर ऑफ द टूनामेंट को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। इस तरह के खेल आयाजनों से उत्तराखंड की ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।

यह भी पढ़ें:

24 घंटे का डीडी उत्तराखण्ड चैनल शीघ्र, सिंगिंग स्टार ऑफ उत्तराखण्ड रियलिटी शो भी होगा तैयार