National Roller Skating Championship

ग्रेटर नोएडा: उत्तराखंड की दो बहनों लावण्या कुकरेती और थिया कुकरेती ने नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2023-24 में मेडल जीतकर उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश का नाम रोशन भी किया है। मूलरूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के दुगड्डा ब्लॉक के हरसू गांव निवासी लावण्या कुकरेती और थिया कुकरेती वर्तमान में अपने माता पिता के साथ उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुपरटेक ईको विलेज-2 में रहती हैं। बड़ी बहन लावण्या 7वीं कक्षा की छात्रा है। वहीं छोटी बहन थिया कुकरेती पहली कक्षा की छात्रा है। दोनों बहन ग्रेटर नोएडा के जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं।

बीते दिनों Rural Games Organisation of India (RGOI) द्वारा महाराष्ट्र के खोपोली में नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2023-24 के 11वें संस्करण का आयोजन किया गया था। इस नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों के कई स्कूलों के कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के बच्चे हिस्सा लेते हैं। इस बार रोलर स्केटिंग नेशनल चैंपियनशिप 2023-24 में उत्तराखंड मूल की ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाली दो सगी बहनों ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता। दोनों ने अपने अपने वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन कर अपने माता-पिता का सीना चौड़ा कर दिया। दो बहनों की उपलब्धि से परिवार, दोस्त और शिक्षक सभी बहुत खुश है।