rajendra-rawat-raju

पौड़ी गढ़वाल : उमेश डोभाल ट्रस्ट की ओर से पौड़ी के जिला पंचायत सभागार में सोमवार को राजेन्द्र रावत ‘राजू’ की 11 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर व्याख्यायनमाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व्याख्यानमाला के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार ब्योमेश जुगरान ने “जनसरोकार और हमारा समाज” विषय पर बड़े प्रभावशाली ढंग से अपनी बात रखते हुए कहा कि पत्रकारिता का मूल जनपक्षधरता है, लेकिन वर्तमान दौर में पत्रकारिता भटकाव की राह भी चल रही है। उन्होंने कहा कि राजू का पूरा जीवन जनसरोकारों के लिए समर्पित रहा।

गढ़वाली साहित्यकार विरेन्द्र पंवार ने “राजू भाई के न होने के अर्थ” पर विचार रखे। इस अवसर पर उमेश डोभाल ट्रस्ट के 25 साल और राजू के सामाजिक सरोकार में योगदान पर लघु फ़िल्म भी दिखाई गई। साथ ही राजेन्द्र रावत ‘राजू भाई ‘ स्मृति निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष विमल नेगी, व्याख्यान माला के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत एवं आशीष नेगी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र खंक्रियाल ने किया।rajendra-rawat-raju

कार्यक्रम के अंत में निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितिरित किये गये। निबंध प्रतियोगिता में सेंट थॉमस स्कूल पौड़ी की छात्रा साक्षी नेगी (प्रथम), एसजीआरआर स्कूल पौड़ी की अर्पिका रावत (द्वितीय) तथा आंचल रावत (तृतीय) को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा राजमति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज तिमली की छात्रा आंचल गोदियाल, एसजीआरआर पौड़ी की कनिष्का थपलियाल व जीआईसी क्यार्क की आरती को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गए। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष विमल नेगी, सचिव आशीष नेगी, ट्रस्टी रवि रावत, सुरेश चंद्र बड़थ्वाल, गिरीश बडथ्वाल, कवि वीरेंद्र पंवार, पारस रावत, रघुवीर रावत, रोहित, शुभम आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।