भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत की 138वीं जयंती पर महाविद्यालय में व्याख्यान माला का आयोजन 

जोशीमठ: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 138वीं जयंती पर महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी और राजनेता को भाव- प्रवणता से याद किया गया और युवाओं के द्वारा व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के एडुसैट सभागार में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर आयोजित व्याख्यान माला में प्राचार्य प्रो. प्रीति कुमारी ने सबसे पहले पंत जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया और महाविद्यालय परिवार की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित लिए। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय स्वाधीनता संग्राम, राजनीति, समाज सुधार, हिंदी और हिंदुस्तान के लिए उनके कार्यों का स्मरण किया और युवाओं का आह्वान किया कि वे सपनों की उड़ान लेते समय नींव के पत्थरों से नाता जोड़ें रखें । उन्होंने कहा कि हमारे समय की राजनीति के लिए पंत का पंथ बहुत उपयोगी और आवश्यक है।

इस अवसर में छात्र- छात्राओं के मध्य उक्त विषय पर एक व्याख्यान माला का आयोजनकिया गया जिसमें सौरभ सती, दीपशिखा, प्रभा, पूर्णिमा, सीमांत सिंह, प्रियांशी भट्ट और विशाखा बागड़ी के द्वारा प्रतिभाग किया। व्याख्यान प्रतिगोगिता में बी. ए. पंचम सेमेस्टर की छात्रा कु. पूर्णिमा ने प्रथान स्थान, बीएससी पंचम सेमेस्टर की छात्रा प्रियांशी भट्ट ने द्वितीय स्थान और बी. ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कु. प्रभा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि शीघ्र ही शासन की ओर से निर्धारित नकद पुरस्कार राशि देकर युवाओं का सम्मान किया जाएगा। डॉ. जी. के. सेमवाल, डॉ. राजेन्द्र सिंह और डॉ. पवन कुमार द्वारा निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया गया।

कार्यक्रम में कार्यक्रम के संयोजक डॉ. चरणसिंह केदारखंडी, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. सत्यनारायण राव, डॉ. नंदन रावत, डॉ. किशोरी लाल, डॉ. नेपाल सिंह, डॉ. धीरेंद्र सिंह, डॉ. रणजीत सिंह मर्तोलिया, डॉ. शैलेन्द्र रावत, डॉ. राहुल मिश्रा, डॉ. मोनिका सती, डॉ. राहुल तिवारी, रणजीत सिंह राणा, हरीश नेगी, जीत सिंह भंडारी, श्रीमती अनीता,  श्रीमती नंदी, जगदीश लाल, शिव सिंह , अजय सिंह, पुष्कर लाल, मुकेश सिंह आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रोफेसर प्रीति कुमारी द्वारा रसायन विज्ञान विभाग में नवनियुक्त फैकल्टी डॉ. कविता रावत का पुष्पगुच्छ देकर महाविद्यालय में स्वागत किया गया।