श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत, ब्लॉक खिर्सू, पौड़ी गढ़वाल में शनिवार को विधिक सेवा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी ने विधिक सेवा प्राधिकरण से आये प्रकाश नेगी का माल्यार्पण किया.
इस अवसर पर विद्यालय के जीव विज्ञान प्रवक्ता एमपी उनियाल ने बाल श्रम पर छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुई कहा की बाल श्रम अधिनियम के अंतर्गत 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को किसी भी व्यवसाय या प्रक्रिया में काम करवाना दंडनीय अपराध है. तथा 14 से 18 वर्ष की बच्चों को खतरनाक व्यवसाययों जैसी ईट भट्टों, पटाखों के कारखाने आदि में कार्य करवाना दंडनीय अपराध है.
अतः उत्तराखंड को बाल श्रममुक्त बनवाने के लिए सबको जागरूक करना होगा. विधिक सेवा प्राधिकरण से बच्चों को विशेष रूप से जागरूक करने हेतु प्रकाश नेगी ने मानव तस्करी, यौन शोषण, जबरन श्रम मजदूरी, बंधवामजदूरी, अंगों का व्यापार, भीख मंगवाना, जबरन विवाह, ड्रग्स का सेवन एवं बच्चों को नशे का सेवन, महिलाओं का शोषण, साइबर क्राइम, पोक्सो एक्ट आदि पर छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी. एवं उनकी शिकायत के लिए हेल्पलाइन या शिकायत करने के तरीके के बारे में जागरूक किया.
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक प्रवीण भट्ट, डॉक्टर शिवराज रावत, राहुल लिंगवाल, डीबी घिल्डियाल, नरेंद्र तिवारी, केएल कुंजवाल, अवल पुंडीर, जय बहुगुणा, तनवीर पवार, प्रयोगशाला सहायक अमित, परिचारक कृष्णा देवी, सीता देवी एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थी.
इससे पूर्व प्रातः सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन कर सेवित क्षेत्र के लोगों को दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक किया. कार्यक्रम की अंत में प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी ने छात्र-छात्राओं को उपयोगी जानकारी देने के लिए प्रकाश नेगी का हार्दिक आभार व्यक्त किया. तथा आशा व्यक्त की कि इस कार्यक्रम से छात्र-छात्राएं जागरूक होंगे एवं अन्य को भी जागरूक करेंगे. कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता राकेश मोहन कंडारी ने किया.