Leopard Attack in Srinagar: श्रीनगर क्षेत्र में गुलदार का आतंक लगातार जारी है। अभी अभी मिली सूचना के मुताबिक गुलदार के लगातार दूसरे दिन श्रीनगर गंगा दर्शन बैंड के पास टहल रहे एक और युवक पर हमला कर दिया। युवक की चीख-पुकार सुनकर आसपास टहल रहे लोगों ने शोर मचाकर किसी तरह गुलदार के चंगुल से युवक को छुड़ाया। घायल युवक को उप जिला चिकित्सालय में उपचार दिया गया है। लगातार दूसरे दिन हुई गुलदार के हमले की घटना से ग्रामीण दहशत में हैं।
जानकारी के मुताबिक आज शाम करीब साढ़े छह बजे आंचल डेयरी निवासी जयदेव सिंह रावत (39 वर्ष) ने गंगा दर्शन बैंड के पास टहल रहे थे। इसी दौरान गुलदार ने सड़क के ऊपर पहाड़ी से अचानक कूदकर उन पर हमला कर दिया। किसी तरह उन्होंने संघर्ष कर पास में ही कुछ युवाओं की मदद से अपने आप को गुलदार के चंगुल से छुड़ाया। इस दौरान उनके गले, पीठ व छाती पर गुलदार ने गहरे जख्म कर दिए।
इससे पहले कल यानी बुधवार शाम साढ़े सात बजे भी इसी जगह (गंगा दर्शन मोड़ के पास) इवनिंग वाक पर गए उफाल्डा निवासी रोबिन कैतूरा पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया था। गुलदार के हमले में रोबिन बुरी तरह जख्मी हो गया था। जिसे इलाज के लिए बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने जानकारी दी है कि फिलहाल रोबिन की हालत स्थिर है।
लगातार दूसरे दिन हुई इस घटना से लोगों में और भी दहशत व्याप्त है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत सिंह भंडारी ने इस मामले में वन मंत्री सुबोध उनियाल से फोन पर बात कर क्षेत्र में पिंजरा लगाने के निर्देश जारी करने की मांग की।