पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी जिले के थलीसैण ब्लॉक के अंतर्गत डुमलीकोट गांव में गुलदार ने एक महिला को हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने आनन-फानन में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया पहुँचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने महिला को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है। वन विभाग का कहना है कि घटनास्थल का मुआयना कर गश्त किए जाने के साथ ही मुआवजे की प्रक्रिया भी शुरू कर ली जाएगी।
घटना गुरुवार सुबह करीब दस बजे की है। जानकारी के मुताबिक विकासखंड थलीसैण के चौथान पट्टी स्थित डुमडीकोट गांव की 21 वर्षीय तुलसी देवी पत्नी जय सिंह चार अन्य महिलाओं के साथ आज सुबह घास व लकड़ी लेने जंगल गई थी। इसीबीच घात लगाये बैठे गुलदार ने लकड़ी काट रही तुलसी देवी पर अचानक हमला कर दिया। हालंकि साथी महिलाओं के शोर मचाने पर गुलदार भाग गया, परन्तु इस हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई। महिलाओं ने मदद के ग्रामीणों को पुकारा, जिसके बाद ग्रामीण घायल महिला को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया ले गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। घायल महिला तुलसी देवी को उपचार के लिए ले जाने को 108 सेवा उपलब्ध नहीं हो पाई, जिससे ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने कहा कि आवश्यकता के समय ही हमें 108 सेवा का लाभ नहीं मिल पाया। वहीं 108 सेवा के जिला समन्वयक डा. सुनील रावत ने बताया कि क्षेत्र में तैनात 108 वाहन मरम्मतीकरण के लिए भेजा गया है, जिसके चलते घायल महिला को सुविधा नहीं मिल पाई।
ग्रामीण भीम सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार की धमक देखी जा रही है, जिसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई। लेकिन अभी तक गुलदार से निजात दिलाने के लिए विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। उन्होंने घायल महिला के लिए नियमानुसार जल्द मुआवजा दिए जाने की मांग की। वन क्षेत्राधिकारी थलीसैण अनिल रावत ने बताया कि घटनास्थल का मुआयना कर गश्त बढ़ाए जाने के साथ ही जल्द मुआवजे की प्रक्रिया शुरु कर ली जाएगी।