श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर गढ़वाल के कमलेश्वर इलाके में मंगलवार सुबह एक घर के अन्दर तेंदुआ (गुलदार) घुसने से हडकंप मच गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे कमलेश्वर में महाजन परिवार के घर में मंगलवार सुबह करीब 7 बजे नाले के रास्ते एक गुलदार घुस गया। घर के अन्दर गुलदार घुसने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गई। जिसके चलते घर के बाहर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब चार घंटे की कडी मशक्कत के बाद गुलदार को ट्रैंकुलाइज कर पिंजरे में कैद किया। इस घटना के बाद आसपास के लोग दहशत में हैं। गुलदार की उम्र दो साल के करीब बताई जा रही है। वन विभाग की टीम गुलदार को पौड़ी ले गई है।