श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज परिसर के 4 मंजिला मुख्य भवन में रविवार सुबह से घुसे हुए तेंदुए (गुलदार) को अब तक पकड़ा या बाहर भगाया नहीं जा सका है। जिसके चलते मेडिकल कॉलेज के छात्रों व फैकल्टी में दहशत बनी हुई है।
बता दें कि रविवार सुबह करीब 10 बजे एक तेंदुआ अचानक मेडिकल कॉलेज परिसर के अन्दर मेन बिल्डिंग में आ धमका। यही नहीं तेंदुए ने कॉलेज की मेन बिल्डिंग में अलग-अलग मंजिलों पर दो सुरक्षा कर्मियों सहित तीन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। तभी से वन विभाग व स्थानीय प्रशासन की टीम तेंदुए को बाहर निकालने या ट्रैंकुलाइज करने के लिये कॉलेज परिसर में डेरा डाले हुए है। यही नहीं बन विभाग द्वारा मुख्य भवन के तीन निकास द्वारों पर भी पिंजरे लगाये गए हैं। परन्तु 32 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक तेंदुए को पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई है। जिसके चलते मेडिकल कॉलेज के छात्रों व फैकल्टी में दहशत बनी रही। जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम चार मंजिला मुख्य भवन की तीसरी मंजिल के कॉरिडोर में तेंदुए की मौजूदगी दिखी।
श्रीनगर गढ़वाल में स्थानीय लोगों व सिख यात्रियों के बीच मारपीट
यह भी पढ़ें:
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में दिनदहाड़े घुसा तेंदुआ, तीन को किया घायल