कल्जीखाल : पौड़ी जनपद के कल्जीखाल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम तकलना में बीती रात तेंदुए ने एक गरीब पशुपालक किसान की गौशाला में बंधी 7 बकरियों को मार डाला। ग्रामीण पशुपालक रामनारायण कवटियाल ने बताया कि आज सुबह जब वह गौशाला के पास बने बकरियों के बाड़े में चारा पानी देने के लिए गया तो बाड़े का मंजर देखकर उसके होश उड़ गए। बाड़े के अंदर बकरियां लहूलुहान होकर मृत पड़ी हुई थी।
उन्होंने घटना की सूचना तत्काल ग्राम प्रधान उर्मिला देवी को दी। प्रधान उर्मिला देवी ने हमारे संवाददाता जगमोहन डांगी को इसकी सूचना दी। जिसके बाद स्वयं सवांददाता ने इस घटना की सूचना आपदा कक्ष पौड़ी एवं वन रेंजर अनिल भट्ट को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम घटना का मुआवाना कर रही है। बकरियां बेचकर ही जीवन यापन करने वाले पीड़ित परिवार को बड़ा नुकसान हुआ है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पशुपालक को उचित मुआवाज़ा दिलाने की मांग की है। वहीँ क्षेत्रीय विधायक ने भी कास्तकार को हुए नुकसान पर दुःख जताते हुए उचित मुआवजा दिलवाने की बात कही। वहीँ राजस्व टीम एवं वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।