श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में उस समय दहशत फ़ैल गई जब दिन दहाड़े अचानक एक तेंदुआ मेडिकल कॉलेज परिसर की मेन बिल्डिंग में आ धमका। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह करीब दस बजे एक तेंदुए ने मेडिकल कॉलेज परिसर की मेन बिल्डिंग में घुसकर एक कर्मचारी सहित तीन लोगों पर अचानक हमला कर उन्हें घायल कर दिया। तीनों घायलों का बेस चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है लेकिन अभी भी तेंदुए को मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग से बाहर नहीं खदेड़ा गया है। दिनदहाड़े मेडिकल कॉलेज में तेंदुए के घुसने से एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं के साथ ही डॉक्टर और कर्मचारी भी दहशत में हैं।
रविवार सुबह दस बजे के आस-पास फार्माकोलॉजी विभाग में एमसीआई के नयें मानकों को लेकर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की बैठक चल रही थी। तभी अचानक वहां तेंदुए के आ जाने से हड़कंप मंच गया। इस बीच तेंदुए ने वहीं काम कर रहे एक कर्मचारी पर हमला कर दिया। लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ कर्मचारी को छोड़कर वहां से भाग खड़ा हुआ और बिल्डिंग में कहीं छिप गया। इस बीच वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची पर तेंदुए का कहीं पता नहीं चल पाया। जिसके बाद सभी को लगा कि तेंदुआ बिल्डिंग से बाहर भाग गया। परन्तु तभी करीब एक बजे तेंदुए ने अचानक एक बार फिर से दो लोगों पर हमला कर दिया। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग को पूरी तरह से घेर लिया है। हालाँकि कि अभी तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जा सका है।
यह भी पढ़ें:
पौड़ी से कंडोलिया व क्यूंकालेश्वर के लिए होगा रोपवे निर्माण, 200 करोड़ से बदलेगी सूरत पौड़ी की सूरत