श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर-खंडाह के आसपास स्थानीय लोगों में तेंदुए का भय जारी है। लोगों का कहना है कि मंगलवार देर शाम गंगा दर्शन मोड़ के समीप एक तेंदुआ कुछ वाहनों के पीछे दौड़ा। बतादें कि बीते 23 अक्टूबर को बछेली गाँव के जंगल में घास लेने गई श्रीनगर लोवर भक्तियाना की 40 वर्षीय महिला मीना नौटियाल को तेंदुए ने निवाला बना दिया था। जिसके बाद स्थानीय लोगों के जबरदस्त विरोध को देखेते हुए वन विभाग ने आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजड़े लगाने के साथ-साथ तेंदुए को मरने के लिए शिकारी भी तैनात कर दिए थे। इस बीच लोगों को वहां 2 तेंदुओं की चहलकदमी दिखाई दी। आखिरकार 28 अक्टूबर की रात को शिकारी जॉय हुकिल ने एक नर तेंदुए को मार गिराया. परन्तु लोगों का कहना है कि उस क्षेत्र में मादा तेंदुआ अभी भी मौजूद है। मादा गुलदार के पिंजरे में कैद न होने के कारण क्षेत्र के लोगों में भय बरकरार है। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम करीब 8 बजे गंगा दर्शन मोड़ के समीप एक तेंदुआ कुछ वाहनों के पीछे भी दौड़ा। लोगों का कहना है कि यह वाही मादा तेंदुआ है। वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए इस क्षेत्र में कुछ और पिंजड़े लगा दिए हैं।