Leopard shot dead in Kirtinagar: श्रीनगर के नजदीक कीर्तिनगर इलाके में आतंक का पर्याय बन चुका आदमखोर गुलदार आखिरकार आज वन विभाग की गोली से ढेर हो गया है। वन विभाग की टीम ने आज दोपहर करीब 1 बजे मलेथा के समीप रेलवे के मलबा डंपिंग जोन के पास आदमखोर गुलदार को मार गिराया। बताया गया है कि इस गुलदार ने बीते दो दिनों के अंदर 8 लोगों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया था। जिनमें से 5 महिलाएं तथा 3 वनकर्मी थे। गुलदार के ढेर होने के साथ ही क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली। वहीँ गुलदार को ढेर करने वाली टीम को देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने 15 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
बता दें कि गुरुवार (22 फरवरी) को कीर्तिनगर विकासखंड के नैथाणा और डांग गांव में गुलदार ने 5 महिलाओं पर हमला किया था। घायल महिलाओं का श्रीकोट के बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद से ही इलाके के लोग काफी डरे हुए थे। इन हमलों के बाद वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रही थी।
आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे के करीब गुलदार पहले मलेथा के पास पेट्रोल पंप पर देखा गया। उसके बाद गुलदार देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी के आवास के चंद कदमों की दूरी पर बने होटल के कमरे में घुस गया। होटल मालिक ने समझारी दिखाते हुए कमरे का दरवाजा बंद किया और विधायक व वन विभाग को तत्काल गुलदार की सूचना दी। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग और क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी मौके पर पहुंचे,जिसके बाद वन विभाग की टीम एक घंटे तक गुलदार को पकड़ने के लिए डटी रही। जैसे ही वन विभाग की टीम गुलदार का रेस्क्यू कर ही रही थे तभी गुलदार वन विभाग के कर्मियों को जख्मी कर वहां से भाग निकलने में सफल रहा। घायल वन कर्मियों को बेस चिकित्सालय ले जाया गया। जिसके बाद दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर वन विभाग की टीम ने मलेथा के पास सर्च आपरेशन चलाकर रेलवे के डंपिंग जोन के समीप गुलदार को ढेर कर दिया। गुलदार को वन विभाग के डांगचैरा रेंज ले जाया गया। गुलदार की उम्र दस साल के आस पास लग रही है।
गुलदार को ढेर करने वाली टीम को देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने 15000 हजार रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है। गुलदार के आतंक से लोग काफी डरे हुए थे। टिहरी डीएफओ अमित कंवर ने बताया कि गुलदार वनकर्मियों की गोली से मारा गया। दो दिन में गुलदार ने 8 लोगों पर हमला किया। गुलदार के हमले में वन विभाग के एसडीओ भी घायल हुए हैं। गुलदार को आत्मरक्षा में मारा गया है।