corona-case-in-uttarakhand

Corona case in uttarakhand : कोरोना संक्रमण को लेकर आज उत्तराखंड से राहत भारी खबर है. राज्य में आज करीब 53 दिन बाद पहली बार नए मरीजों का आंकड़ा एक हजार से कम रहा। मंगलवार को राज्य में मात्र 981 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जबकि 2062 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. हालाँकि आज 36 लोगों की इस बीमारी से मौत भी हूई है। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 3,30,475 पहुंच गई है। जिनमें से 2,90,990 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं अभी भी 27 हजार के करीब एक्टिव मरीज हैं। राज्य में अभी तक मरने वालों का कुल आंकड़ा 6497 हो गया है। राज्य में इससे पहले नौ अप्रैल 2021 को कोरोना के 778 नए मरीज मिले थे। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 6.85 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 88 प्रतिशत के पार पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज देहरादून में 279, अल्मोड़ा में 137, हरिद्वार में 117, नैनीताल में 113, चमोली में 93, उधम सिंह नगर में 58, बागेश्वर में 42, पौड़ी गढ़वाल में 32, उत्तरकाशी में 28, पिथौरागढ़ में 26, टिहरी गढ़वाल में 25, रुद्रप्रयाग में 18, चंपावत में 13 मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 3,30,475 तक पहुंच गया है।