श्रीनगर गढ़वाल: समग्र शिक्षा के अन्तर्गत समेकित शिक्षा में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CWSN) के लिए राजकीय बालिका इण्टर कालेज श्रीनगर में पांच दिवसीय जीवन कौशल् प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उप शिक्षा आधिकारी पीएल भारती द्वारा किया गया। इस अवसर पर एल्मिको कानपुर द्वारा विशेष आवश्यकता वाले चिहिनत बच्चों को उपकरण वितरित किए गये।
भारती ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों को इस प्रशिक्षण के उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को दैनिक जीवन की मागों और चुनौतियों से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए जीवन कौशल हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहे है। जीवन कौशल प्रशिक्षण के अन्तर्गत दिव्यांग बच्चों को मोमबत्ती निर्माण, आर्ट क्राप्ट निर्माण, सिलाई कढाई, कताई बुनाई, लिफाफे बनाना और पेन्टिग आदि का प्राशिक्षण दिया गया।
पांच दिवसीय प्रशिक्षण के अन्तर्गत कार्यक्रमानुसार स्वास्थय एवं दिनचर्या, व्यक्तिगत विकास, व्यक्तिगत स्वच्छता, किचन सेफ्टी सडक सुरक्षा, पर्यावरण पोषक तत्वों की सामान्य जानकारी, पुष्प सज्जा रंगोली मेहन्दी फैन्सी ड्रेस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगे। आर्ट क्राप्ट के अन्तर्गत श्रीमती बिजय लक्ष्मी विष्ट द्वारा बच्चों को कलर पेपर से बटरफ्लाई और फ्लावर बनाना सिखाया गया। प्लास्टिक की बेकार बोतलों से फूलदान और बॉल हेंगिग आदि, काँच की चूडियाँ का विभिन्न साज़ सज्जा में प्रयोग, फूलदान बनाना, पुराने कार्डो का सदुपयोग करना सिखाया गया। अरुण पाण्डे CWSN सन्दर्भ शिक्षक द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को स्वास्थय सम्बन्धी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में अभिभावक मनोज कुमार, श्रीमती प्रतिमा देवी, राजेश कुमार, मदनलाल, श्रीमती देवेश्वरी ,सुशील कुमार, यशवन्त सिहं, नरेन्द्र प्रसाद आदि बच्चों के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम संचालन में मुकेश काला, पदमेन्द्र लिंगवाल, चन्द्रमोहन विष्ट, नवीन नेगी, मनोज नौडियाल, अरुण पाण्डे ने भाग लिया। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती सुमनलता पंवार हैं।
यह भी पढ़ें:
विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के अभिभावकों के लिए श्रीनगर में लगा परामर्श शिविर