सतपुली : विकासखंड कोट के विद्युत सब स्टेशन तैडी में बीते शुक्रवार को विद्युत् विभाग में कार्यरत उपनल कर्मी रोशन सिंह गुसांई को सब स्टेशन के अंतर्गत पड़ने वाले नवाडीगांव में ट्रांसफार्मर कार्य करने के लिए शटडाउन दिया गया। शटडाउन के दौरान लाइनमैन रोशन गुसांई पोल पर चढ़कर काम कर रहे थे कि उसी वक्त विभाग के किसी अन्य कर्मी ने 11 हजार बोल्ट की उक्त लाइन को जोड़ दिया। जिसके कारण लाइनमैन रोशन गुसांई करंट लगने के कारण बुरी तरह झुलस कर नीचे गिर पड़ा।
इस हादसे में बुरी तरह से झुलसे कर्मचारी ने वहां से किसी तरह अपने परिवार से संपर्क किया। जिसके बाद परिजन उसको तुरंत हंस अस्पताल सतपुली लाये, रोशन का इलाज अभी हंस अस्पताल सतपुली में चल रहा है। रोशन के परिजनों का कहना है कि विद्युत विभाग के अधिकारियों ने अभी तक घायल कर्मचारी की सुद नही ली है, न ही अभी तक इस कर्मचारी की कोई भी आर्थिक सहायता की गई है। इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता अभिनव रावत ने कहा कि कर्मचारी उनके विभाग में कार्य कर रहा था यदि कोई विभागीय मदद होती है तो जरूर दी जाएगी, और यदि विभाग द्वारा मदद नहीं मिलेगी तो वे लोग स्वयं रोशन सिंह की मदद करेंगे।
जगमोहन डांगी