animal lover Gabar Singh Rana

श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल क्षेत्र के अनेकों देवी मंदिरों में पशुबलि प्रथा रोकने हेतु जी जान लगाकर मुहिम चलाने वाले जुनूनी पशुप्रेमी 85 वर्षीय गबर सिंह राणा को लॉयन्स इंटरनेशनल क्लब श्रीनगर द्वारा सम्मानित किया गया। लॉयन्स क्लब द्वारा गबर सिंह राणा जी को LIONS RESOPNSBLE CITIZEN एवॉर्ड से नवाजा गया।

पशुबलि रोकने के लिए जीवन के बेशकीमती 40 वर्ष न्यौछावर करने वाले जुनूनी शख्स गबर सिंह राणा रुद्रप्रयाग जनपद के ऊखीमठ तहसील के बेडुला गाँव के रहले वाले हैं। उनके अंदर पशुओं के प्रति प्रेम इस कदर भरा हुआ है कि वे पैरों की तकलीफ के बावजूद भी मुश्किल से डंडा टेक कर ही बेजुबानों की बलि को रोकने गाँव दर गाँव मन्दिर दर मन्दिर भटकते रहते हैं। उन्होंने कालीमठ मन्दिर, कांडा मन्दिर, बुंखाल मन्दिर, मुंडनेश्वर (खैरालिंग) मन्दिर में वर्षों से चली आ रही मूक जानवरों (बागी व बकरों) की बलि प्रथा को रोकने हेतु जान जोखिम में डालकर पुरजोर विरोध किया।

वे कंधे में लाउडस्पीकर बांधकर एक हाथ मे डंडा व एक हाथ मे बलि विरोधी जागरूकता के पर्चे बाँटते रहते थे। वन मैन आर्मी के रूप में दिलेर गबर सिंह एक मंदिर से दूसरे मन्दिर बलि प्रथा रोकने को भूख प्यास की परवाह किए बगैर विचरण करते रहते थे।

कई जगह शराबियों व बलि प्रथा के समर्थकोँ ने उनके साथ अभद्रता करने के साथ ही जान लेवा हमला करने के प्रयास भी किये। लेकिन वे पशु प्रियता की अपनी धुन से न हिले न डगे और अनेकों मंदिरों में पशुबलि बन्द करवा कर ही चैन की सांस ली।

लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष राजीव विश्नोई, सचिव वासुदेव कंडारी, उपाध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण ने कहा कि आज पशुप्रेमी गबर सिंह राणा जी समाज व युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

लॉयन्स क्लब आप जैसे त्यागमयी, दृढ़ निश्चयी, धुन के धनी, विराट व्यक्त्वि का सम्मान कर अपने को धन्य महसूस करता है। उन्होंने कहा कि जीवों की रक्षा करने के लिए अपना सर्वस्व दांव पर लगाने वाले गबर सिंह राणा के निःस्वार्थ प्रयासों को लॉयन्स क्लब श्रीनगर नमन करता है।