Srinagar News: लायंस इंटरनेशनल क्लब श्रीनगर द्वारा आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट गंगनाली में फलदार वृक्षारोपण किया गया। जिसमें आम, अमरूद, नींबू, लीची आदि के पेड़ लगाए गए। लायंस इंटरनेशनल क्लब श्रीनगर के अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, महामंत्री दिनेश पटवाल, कोषाध्यक्ष सत्या सिंह तडियाल, संरक्षक राजीव कुमार विश्नोई, लायंस क्लब श्रीनगर के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र धिरवान, सदस्य अजब सिंह रावत इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
लायंस क्लब के अध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने कहा कि हमारा क्लब समय-समय पर वृक्षारोपण कार्यक्रम, कंबल वितरण, स्कूल ड्रेस वितरण, मेडिकल कैंप, ब्लड डोनेशन आदि सामाजिक कार्य करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा आने वाले समय में भी जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्र मोहन रावत, देवेंद्र भंडारी, वेद प्रकाश वेदवाल, माधुरी नैथानी, पुष्पा डोभाल, भूपेश रावत, मुकेश काला, केआर साहनी, शिवेंद्र रावत आदि शिक्षक गणों ने क्लब का आभार व्यक्त किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम विशेष रूप से माधुरी नैथानी ने आग्रह पर क्लब द्वारा वहां पर वृक्षारोपण किया गया। विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।


