bjp-pauri-garhwal
symbolic image

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के हरिद्वार को छोड़ शेष 12 जिलों में 89 क्षेत्र पंचायतों में से 62 में ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए आज बुधवार को मतदान हुआ। मतदान के बाद आज दोपहर 3 बजे से मतगणना शुरू हो गई थी और धीरे-धीरे परिणाम आने शुरू हो गए। पौड़ी जनपद में भी बुधवार को क्षेत्र पंचायत प्रमुख के लिए मतदान के बाद शाम तक सभी सीटों पर निर्वाचित प्रमुखों, ज्येष्ठ प्रमुखों व कनिष्ठ प्रमुखों के परिणाम घोषित कर दिए गए। पौड़ी ब्लॉक के प्रमुख पद का परिणाम आते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त नाराजगी दिखी। यहाँ कांग्रेस प्रत्याशी दीपक को एक वोट से विजय प्राप्त हुई। कांग्रेस प्रत्याशी दीपक को 11 और बीजेपी की मनीषा पटवाल को 10 वोट मिले। दीपक ने 1 वोट से जीत हासिल की। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने भीतरघात का आरप लगाते हुए भाजपा कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ कर दी।

पौड़ी के अलावा पाबौ व खिर्सू विकासखंड में प्रमुख पद पर कांग्रेस ने बाजी मारी है। पौड़ी में दीपक, पाबौ में रजनी व खिर्सू में भवानी प्रमुख पद पर विजयी रही। इन तीनों विकासखंडों में प्रमुख पद पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। पाबौ में ब्लाक प्रमुख रजनी रावत ने बाजी मारी। रजनी रावत ने सुलेखा रावत को 1 वोट से हराया।

 पौड़ी जनपद के सभी नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों की सूची

विकासखंडप्रमुख
पौड़ीदीपक
पाबौरजनी
खिर्सूभवानी
यमकेश्वरआशा भट्ट
पोखड़ाप्रीति देवी
जयहरीखालदीपक भंडारी
रिखणीखालमनोहर लाल देवरानी
एकेश्वरनीरज पांथरी
कल्जीखालबीणा राणा
द्वारीखालमहेंद्र राणा
थलीसैंणमंजू रावत
कोटपूर्णिमा नेगी
दुग्गडारुचि
बीरोंखालराजेश कंडारी
नैनीडांडाप्रशांत कुमार