पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस : राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की पहल पर टनकपुर रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन आज से शुरू हो गया है। शुक्रवार को दोपहर 1:25 बजे केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने वर्चुअल माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर टनकपुर से दिल्ली के लिए रवाना किया। ट्रेन बनबसा, खटीमा, पीलीभीत, बरेली, मुरादाबाद, हापुड़, गाजियाबाद होते हुए रात में 11:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। शनिवार से ट्रेन संख्या 05325 टनकपुर रेलवे स्टेशन से नियमित सुबह 11: 25 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी। जो रात 9: 35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसके बाद वापसी में दिल्ली से अगले दिन सुबह 6:10 पर टनकपुर के लिए ट्रेन संख्या 05326 नियमित रूप से चलेगी। पहले दिन ट्रेन में 45 यात्री सवार हुए। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी टनकपुर में मौजूद रहे।
टनकपुर से दिल्ली के बीच चलाई जा रही पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में 12 कोच हैं। जिसमें दो एसी और दो जनरेटर चेयरकार होंगे। 8 चेयर कार नॉन एसी वाले होंगे। टनकपुर से दिल्ली के बीच के सफर का समय 9:45 घंटे है।
रेलमंत्री ने इस अवसर को एतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि टनकपुर से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी अधिक सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि ट्रेन का नाम मां पूर्णागिरि एक्सप्रेस किए जाने से उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम को भी नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि रेलवे जल्द ही टनकपुर से लंबी दूरी की इलेक्ट्रानिक ट्रेनों का संचालन भी शुरू कर देगा। इस दौरान टनकपुर रेलवे स्टेशन में मौजूद सांसद अनिल बलूनी ने क्षेत्र की जनता को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन बिछाने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। कहा कि सरकार टनकपुर से मानसरोवर यात्रा पथ का निर्माण भी करेगी।
उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के अलावा, सांसद अजय टम्टा, अजय भट्ट, चम्पावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी, लोहाघाट के विधायक पूरन सिंह फत्र्याल, खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी समेत कई लोग मौजूद रहे।