maha-shivratri-2021

विधान के अनुसार पूजन करने वालों की मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.

इस बार महाशिवरात्रि का व्रत 11 मार्च बृहस्पतिवार को रखा जाएगा शिवयोग एवं गजकेसरी ग्रह संयोग होने से इस बार का व्रत परम फलदाई हो रहा है. उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल के अनुसार 11 मार्च को दोपहर 2:38 तक त्रयोदशी तिथि रहेगी. उसके बाद चतुर्दशी तिथि प्रारंभ हो जाएगी. जो 12 मार्च को दोपहर 12: 23 मिनट तक रहेगी. महाशिवरात्रि का व्रत रात्रि व्यापिनी चतुर्दशी को लिया जाना ही शास्त्र सम्मत है. इसलिए 11 मार्च को प्रातः काल उठकर लकड़ी की चौकी में शिव पार्वती की मूर्ति स्थापित कर राशि के अनुसार शिवलिंग का पूजन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.

मुख्यमंत्री द्वारा ज्योतिष वैज्ञानिक की उपाधि से सम्मानित आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद विश्लेषण करते हुए बताते हैं कि इस दिनदेव गुरु का वार बृहस्पति है और उस दिन संयोगवश शिवयोग है. साथ ही बृहस्पति की उपस्थिति मकर राशि में और चंद्रमा की उपस्थिति भी धनिष्ठा नक्षत्र एवं मकर राशि में है, जिससे गज केसरी योग का निर्माण हो रहा है जो अद्भुत माना जाता है मंत्र और यंत्र की सिद्धि के लिए बहुत बड़ा संयोग बन रहा है.

शिवरात्रि का पौराणिक महत्व

श्रीमद्भागवत रत्न से सम्मानित व्यासपीठ पर आसीन आचार्य चंडी प्रसाद बताते हैं कि शिव पुराण के अनुसार इस दिन शिव और शक्ति का मिलन हुआ था. इसलिए इस रात्रि को वर्ष की चार विशेष रात्रिमें सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. इस रात्रि भर जागरण करने से सकल मनोकामनाएं पूर्ण होती है. यद्यपि सभी राशियों के जातकों को बिल्वपत्र धतूरा भांग गंगा जल दूध तिल से भगवान शिव का स्तवन और पूजन करना चाहिए परंतु राशि अनुसार विशिष्ट पूजन से शीघ्र फल की प्राप्ति होती है.

ज्योतिष और श्रीमद्भागवत में अंतरराष्ट्रीय हस्ताक्षर डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल बताते हैं  कि राशि अनुसार लोगों को इस प्रकार पूजन श्रद्धा पूर्वक करने से मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण होंगी.

  • मेष राशि : लाल चंदन धतूरा और गंगाजल से
  • वृष राशि : सफेद चंदन दूध सफेद फूलों से
  • मिथुन राशि : पीला चंदन गंगाजल बिल्वपत्र से
  • कर्क राशि : सफेद चंदन दूध सफेद तिल गंगाजल से
  • सिंह राशि : लाल चंदन काले तिल भांग के पत्तों से
  • कन्या राशि : सफेद फूल गंगाजल यव एवं तुलसी पत्र से
  • तुला राशि : सफेद तिल सफेद फूल और कुमकुम से
  • वृश्चिक राशि : लाल चंदन काले तिल गुड़हल के फूलों से
  • धनु राशि : जौ तिल गंगाजल और दूध से
  • मकर राशि : काले तिल लाल चंदन बिल्वपत्र से
  • कुंभ राशि : काले तिल सफेद चंदन गंगाजल कुमकुम से
  • मीन राशि: जौ तिल गंगाजल धतूरा के पुष्पों से

आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल पब्लिक सर्विस कमीशन उत्तराखंड से चयनित प्रवक्ता संस्कृत निवास स्थान धर्मपुर चौक के पास अजबपुर रोड पर मोथरोवाला टेंपो स्टैंड 56 बटा 1 धर्मपुर देहरादून 94111 53 845

उपलब्धियां वर्ष 2015 में शिक्षा विभाग में प्रथम गवर्नर अवार्ड से सम्मानित, वर्ष 2016 में हरीश रावत सरकार ने दिया उत्तराखंड ज्योतिष रत्न की मानद उपाधि, त्रिवेंद्र सरकार ने दिया ज्योतिष विभूषण सम्मान, वर्ष 2013 में केदारनाथ आपदा की सबसे पहले भविष्यवाणी की थी इसलिए 2015 से 2018 तक लगातार एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त हुआ, ज्योतिष में इस वर्ष 5 सितंबर 2020 को प्रथम वर्चुअल टीचर्स राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त हुआ.