ऋषिकेश: योगनगरी ऋषिकेश में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं अन्य संगठनों ने विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम किए। इसीक्रम में गंगा सेवा रक्षा दल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुखद स्वस्थ एव दीर्घायु की कामना हेतु त्रिवेणी घाट आरती स्थल पर वेद मंत्रों की मधुर ध्वनि पर विद्वान आचार्यों के मार्गदर्शन में महायज्ञ आयोजित किया. जिसमें बद्रीनाथ केदारनाथ समिति के पूर्व तीर्थ पुरोहित एवं पूर्व राज्यसभा सांसद मनोहर कांत ध्यानी के साथ ऋषिकेश की महापौर अनिता ममगाईं, उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र अंथवाल और प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य और पर्वतीय लोकविकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र दत्त सेमवाल सहित बड़ी संख्या में संघ, विहिप और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोग भी उपस्थित हुए।

इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद मनोहरकांत ध्यानी ने बताया कि प्रधानमंत्री के भविष्य, शत्रु नाश और दीर्घायु के लिए विगत जनवरी माह से सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र संपुट सहित जप किया जा रहा था। स्वास्थ्य खराब होने के कारण किंचित विराम के उपरांत मैंने 10 अप्रैल को इसे पुनः प्रारंभ किया और आज 17 सितंबर को इस महामृत्युंजय जप को प्रधानमंत्री के जन्मदिवस  के अवसर पर सभी महानुभावों के साथ संपन्न किया गया है।

ऋषिकेश की महापौर अनीता ममगाईं ने कहा कि इस पवित्र स्थल पर संपन्न यह विशिष्ट यज्ञ देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री को शतायु और चक्रवर्ती बनाएगा।

उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि आज समाज एवं आध्यात्मिक जगत से जुड़े महानुभावों के साथ पूरे उत्साह से हमारी महिला शक्ति ने इस कार्यक्रम में उत्साह से जो सहभागिता दिखाई है, वह हमारे प्रधानमंत्री की लोकप्रियता और विश्वसनीयता का प्रमाण है।

उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र अंथवाल ने कहा कि चंद्रयान और सौर अभियान से लेकर देश के सबसे गरीब की चिंता कर उसके कल्याण की सोचना,ये मोदी ही कर सकते हैं।

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और पर्वतीय लोकविकास समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र दत्त सेमवाल ने कहा कि देश को विश्व में श्रेष्ठ बनाने के लिए समर्पण भाव से लगे  प्रधानमंत्री इतिहास रच रहे हैं। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी में हुआ चहुंमुखी विकास इसका प्रमाण है। देवभूमि उत्तराखंड के प्रति प्रधानमंत्री की आस्था, उदारता और सब प्रकार का सहयोग इस राज्य की भावी पीढ़ी का भी सौभाग्य है, प्रधानमंत्री स्वस्थ और शतायु हों यही हमारी कामना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन और सेवा पखवाड़े के शुभारंभ पर गंगा रक्षा सेवा दल के इस आयोजन में हवन, कीर्तन और पीएम मोदी पर चर्चा के उपरांत सभी महानुभावों को प्रसाद वितरित किया गया। गंगा रक्षा सेवा दल के अध्यक्ष पंडित नरेन्द्र शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले सभी का आभार व्यक्त किया तो संस्था के संरक्षक और हिम उत्तरायणी पत्रिका के प्रबंध संपादक विपिन सेमवाल ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया।