Major Pranay Negi: लेह बॉर्डर से एक बेहद दुखद खबर आई है। उत्तराखंड के देहरादून निवासी 36 वर्षीय मेजर प्रणय नेगी लेह में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। प्रणय मूल रूप से कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल के रहने वाले थे, लेकिन उनका परिवार डोईवाला के संगतिया वाला में रहता है। मेजर के शहीद होने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है।
जानकारी के मुताबिक 36 साल के प्रणय नेगी भारतीय सेना में मेजर के पद पर तैनात थे. प्रणय 2013 में आईएमए से पास आउट होकर सेना में लेफ्टिनेंट बने थे। 94 मीडियम रेजिमेंट 18 आर्टिलरी बटालियन में तैनात मेजर प्रणव नेगी लेह में ड्यूटी पर तैनात थे। सोमवार 29 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान अचानक मेजर प्रणव नेगी की तबियत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। सोमवार 29 अप्रैल देर रात को ही परिजनों को मेजर प्रणव नेगी के निधन की खबर मिली। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि बुधवार तक उनका पार्थिव शरीर डोईवाला पहुंचने की संभावना हैं। जिसके बाद हरिद्वार में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
प्रणय नेगी की पढ़ाई मसूरी के सेंट जोसेफ स्कूल से हुई थी, वह दो बहनों के अकेले भाई थे। तीन साल पहले ही मेजर की गढ़ी कैंट देहरादून से शादी हुई थी। उनका डेढ़ साल का एक बेटा है।


