man committed suicide by shooting himself inside an SUV in Talsari village of Pauri

Pauri News: पौड़ी गढ़वाल से आज एक दुखद खबर आई है। पौड़ी जिले के तलसारी गांव में एक युवक ने अपनी एसयूवी कार में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवक का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वो एक युवक पर 35 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाता दिख रहा है। यह रुपए जमीन के लेनदेन से जुड़े बताए जा रहे हैं। शख्स मानसिक प्रताड़ना से होकर खौफनाक कदम उठाने की बात करता भी दिख रहा है। जिसके आधार पर पुलिस ने देहरादून भानियावाला निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, पौड़ी ब्लॉक के तलसारी गांव में आज सुबह करीब 4 बजे जितेंद्र सिंह नेगी पुत्र सतीश चंद्र (उम्र 32 वर्ष) ने अपनी ही एसयूवी कार के अंदर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वाहन में सिंगल बोर पिस्टल और खोखा मिला है। जितेंद्र सिंह ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया, जिसमें वो रोते हुए नजर आ रहा है। साथ ही एक व्यक्ति पर आरोप लगाया कि उसकी मौत का जिम्मेदार वही है। वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

वीडियो में जितेंद्र नेगी आरोप लगाते हुए कह रहा है कि एक व्यक्ति ने जमीन के लेनदेन के नाम पर उससे 35 लाख रुपए कैश ले लिए थे और अब जमीन का समाधान नहीं कर रहा है। इसकी वजह वो लगातार मानसिक तनाव और प्रताड़ना झेल रहा था। वीडियो में जितेंद्र भावुक होते हुए कहता दिख रहा है कि अब मैं बहुत परेशान हो चुका हूं, मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ वही है।

बताया जा रहा है कि जितेंद्र चार-भाई बहन हैं। वो उनमें सबसे बड़ा था, जो अपनी पत्नी और परिवार के साथ देहरादून में रहता था। घटना की जानकारी मिलते ही पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई कर रही है, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

मृतक ने वीडियो में जिसका नाम लिया था, पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में ले लिया है। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही पुलिस अन्य वित्तीय लेन-देन और विवादों की भी तहकीकात कर रही है। जितेंद्र सिंह की अचानक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। आरोपी हिमांशु चमोली भाजपा युवा मोर्चा का प्रदेश मंत्री बताया जा रहा है। जिसके बाद पार्टी ने उसे पद मुक्त कर दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि जितेंद्र मिलनसार और सरल स्वभाव वाला व्यक्ति था, लेकिन पिछले कुछ समय से वो आर्थिक और मानसिक दबाव में था। घटना के बाद ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है और वे आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस इस मामले को गंभीरता से जांच रही है। मृतक के बयान वाले वीडियो को साक्ष्य के तौर पर सुरक्षित कर लिया गया है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की छानबीन भी की जा रही है।

वीडियो में जितेन्द्र नेगी ने भानियावाला निवासी हिमांशु चमोली पर लगभग 57 लख रुपए से अधिक की ठगी करने का आरोप लगाया है इसमें मृतक युवक ने कहा है कि हिमांशु चमोली ने उससे समय-समय पर लाखों रुपए के मोबाइल अपनी पत्नी और भाई के नाम पर ले लिए।

साथ ही जमीन दिलाने के नाम पर भी उससे लाखों रुपए ऐंठ लिया, साथ ही एक न्यूज़ चैनल शुरू करने के नाम पर भी उनसे लाखों रुपए की ठगी की गई और अब जब पैसे हिमांशु चमोली से वापस मांगे गए तो वह साफ मुकर गया इसलिए उसके पास आत्महत्या करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है उसने साफ-साफ अपने वीडियो में हिमांशु चमोली को अपनी आत्महत्या के लिए दोषी ठहराया है।