car-accident-tota-ghati

देहरादून : ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बुधवार को तोता घाटी व सौड़पाणी के बीच एक चलती हुई स्विफ्ट कार के ऊपर विशाल पत्थर गिरने से हुई दुर्घटना में घायल हुए शख्स की देर रात एम्स अस्पताल ऋषिकेश में मौत हो गई। बता दें कि कल यानी बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे तोताघाटी व सौड़पाणी के बीच पहाड़ी से अचानक एक भारी पत्थर वहां से गुजर रही कार के पिछले हिस्से पर गिर गया। कार की पिछली सीट पर राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के प्रवक्ता डॉ. मनोज सुंदरियाल बैठे थे। जबकि आगे की सीट पर उनके बड़े भाई पंकज बैठे थे। पत्थर गिरने के बाद कार चालक और पंकज बाहर निकल गए लेकिन मनोज अंदर ही फंस गए। इसी दौरान ऋषिकेश की ओर जा रहे सेना के जवान वहां पहुंचे। उन्होंने कटर से कार की छत और दरवाजे काटकर किसी तरह मनोज को बाहर निकाला। सिर में चोट लगने की वजह से मनोज बेहोशी की हालात में थे। जिसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था में 108 सेवा की मदद से एम्स अस्पताल ऋषिकेश के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया था। जहाँ उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं, कार में चालक समेत उनके बड़े भाई भी सवार थे, जो सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड : नैनीताल के बाद अब तोताघाटी (ऋषिकेश-श्रीनगर मार्ग) में भी चलती कार पर गिरा विशाल पत्थर