mansi-rawat

पौड़ी गढ़वाल: कल्जीखाल ब्लॉक के घण्डियाल स्थित सरस्वती विद्यामंदिर की छात्रा मानसी रावत को विद्या भारती, आखिल भारतीय शिक्षा संस्थान, उत्तराखण्ड द्वारा मेरिट सूची में प्रदेश में 25वां स्थान हासिल करने पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री के हाथों प्रतिभा सम्मान प्राप्त होने का गौरव प्राप्त हुआ। बिन माँ-बाप की बेटी मानसी ने गत वर्ष हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 93.60 प्रतिशत अंक लाकर कर प्रदेश में 25वीं रैंक हांसिल की थी।

मानसी के चाचा सुभाष रावत बताते है कि मानसी पर बचपन में दुखों का पहाड़ टूट पढ़ा था। आठ साल पहले मानसी के सिर से पिता साया उठ गया। किसी तरह उसने खुद को संभाला, तो चार वर्ष पहले मां भी साथ छोड़ कर स्वर्ग सिधार गयी। माँ-बाप के दुलार के बिना मानसी काफी टूट गयी थी। हालांकि उसे हमने प्यार और दुलार की कमी महसूस नही होने दी। मानसी पढ़ने में शुरू से ही अबल थी, हम उसे पढ़ाई के लिए प्रेरित करते रहे। और आज मानसी को प्रदेश के शिक्षा मंत्री के हाथों प्रतिभा सम्मान मिलने का गौरव प्राप्त हुआ। मानसी के चाचा सुभाष रावत जो उसके अभिभावक भी है मूल रूप से कृषक हैं। उनकी घण्डियाल में दुकान भी है। मानसी ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 93.60 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का ही नाम नही बल्कि माता पिता के उन सपनों को भी साकार किया जिसे उसके चाचा सुभाष ने पंख लगाएं। मानसी को प्रतिभा सम्मान मिलने पर उसके गुरूजनों के साथ साथ पूरे क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है। मानसी साफ्टवेयर इंजिनियर बनकर देश सेवा करनी चाहती हैं।

जगमोहन डांगी की रिपोर्ट