पौड़ी: उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ पौड़ी का त्रिवार्षिक अधिवेशन मंगलवार को आयोजित किया गया। प्रेक्षागृह में आयोजित प्राथमिक शिक्षक संघ के अधिवेशन में संघ की नई कार्यकारिणी का निर्विरोध चयन किया गया। मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने संगठन की कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

जिसमें मनोज जुगराण लगातार चौथी बार अध्यक्ष बने। इसके अलावा मनीष सिंह राणा को मंत्री और दीपक सजवाण को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया। जबकि राजेंद्र कुमार को संयुक्त मंत्री, विपुल दीप सिंह भंडारी को कोषाध्यक्ष, राकेश ध्यानी, आशीष रावत, सुबोध ध्यानी, प्रकाश चंद्र, वंदना उनियाल को उपाध्यक्ष, जीतेंद्र सिंह रावत और रविंद्र सिंह रावत को उपमंत्री, चंद्र प्रकाश भटट को लेखाकार, हेमंत, कुलदीप चंद्र धुलिया, ज्योति नेगी, मीना रावत को संगठन मंत्री चुना गया। इसके साथ ही कार्यकारिणी में राजीव बमराड़ा, अंजी पोखरियाल, मुकेश मैठाणी व गीता को प्रचार मंत्री चुना गया। इस दौरान संगठन ने विभिन्न मांगों का ज्ञापन शिक्षा मंत्री को दिया।

इस मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षकों की समस्याएं हल करने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। कई समस्याएं हल कर दी गई हैं, जबकि कई समस्याओं का जल्द ही समाधान कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों के समयबद्ध प्रमोशन करने, एकल पद वाले स्कूलों में दो शिक्षकों की तैनाती करने, शिक्षा विभाग में शिक्षकों और कर्मचारियों के प्रमोशन, छुट्टी, सीएल आदि ऑनलाइन करने के लिए मानव संपदा पोर्टल बनाया जा रहा है। कहा कि जिले में शिक्षकों का कोटिकरण दोबारा किया जाएगा। शिक्षकों को वन टाइम अपने जिले में लाने के लिए भी काम किया जा रहा है। इस मौके पर विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी, नगरपालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत आदि शामिल रहे।