कल्जीखाल: पौड़ी जिले के विकासखण्ड कल्जीखाल के अंतर्गत मनियारस्यू पट्टी के ग्राम कलेथ में शहीद मुकेश कुमार पांडे की याद में शहीदी दिवस मनाया गया। ग्राम कलेथ के रहने वाले मुकेश कुमार पांडे सिंगल कोर 5वीं माउंटेन डिवा तांगा तेजपुर आसाम में सेवारत थे। 1997 में जब तत्कालीन भारत सरकार ने पूवोत्तर से आतंकवाद समाप्त करने के लिए ऑपरेशन रक्षक अभियान चलाया था उसी दौरान आतंकवादियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही में शहीद मुकेश कुमार पांडे दो अन्य साथियों के साथ अपना सर्वोच्च बलिदान देकर देश के लिए शहीद हो गए थे। उनकी याद में शहीद मुकेश पांडे स्मृति समिति द्वारा उनके पैत्रिक गाँव कलेथ, मनियारस्यूं में आज शहीदी दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शहीदी दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सजंय डबराल, विशिष्ट अतिथि ज्येष्ठ उपप्रमुख एवं विधायक प्रतिनिधि अनिल नेगी ने सयुंक्त रूप से किया। कार्याक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम पूर्व सैनिक संगठन के नेतृत्व में राष्टगान के साथ ध्वजारोहण किया। उसके बाद सभी उपस्थित अतिथियों ने शहीद मुकेश कुमार पांडे की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुख्य अतिथि सजंय डबराल ने कहा की उत्तराखण्ड वीरों की भूमि हैं। जिस भी गांव के जवानों ने देश के लिए अपनी शहादत दी उनको हमे याद कर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए। उन्होंने सरकार से कहा कि सरकार को शहीदों के गांवों में सड़क, पानी, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि ज्येष्ठ उपप्रमुख अनिल नेगी शहीद मुकेश कुमार पांडे के पिताजी स्वयंबर प्रसाद पांडे एवं माता श्रीमती शकुंतला देवी को मंच पर सम्मानित कर कहा कि मुकेश कुमार पांड़े की स्मृति में वे जो भी मांग करेंगे वह क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली से अवश्य पूरा कराएंगे। कार्यक्रम में कुमारी आराधना रावत ने सैनिकों की शहादत पर देशभक्ति के गीत गाकर सबको भावुक कर दिया।
इस अवसर पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान थनुल कैप्टन (रि0) नरेन्द्र सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश नैथानी, पूर्व सैनिक सजंय रावत एवं राकेश रावत, प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद रावत, रामलीला कमेटी धारी के अध्यक्ष दलबीर रावत, अशोक रावत ने शहीद मुकेश कुमार पांडे को याद करते हुए शहीद मुकेश कुमार पाण्डे स्मृति के सभी सदस्यों एवं परिजनों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य सयोंजक सेवानिर्वित शिक्षक जीवानंद शर्मा, शहीद मुकेश पांडे स्मृति के अध्यक्ष सुनील कुमार पांडे, श्रीमती रीना भट्ट, प्रकाश चन्द पांडे, श्रीमती गीता देवी भट्ट आदि ने उपस्थित क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान, महिला मंगल दल के अध्यक्षों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी जसबीर रावत, ग्राम प्रधान धारी मदन सिंह रावत, पूर्व बीडीसी सदस्य नेत्र सिंह रावत, ग्राम प्रधान ओलना हरिमोहन रावत, ग्राम प्रधान नैथाणा महाकान्त नैथानी, महिला मंगलदल अध्यक्ष पुन्डोरी लक्ष्मी देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष कलेथ रजनी देवी आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्रमती गीता देवी पांडे ने की जबकि संचालन समाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने किया।