Shaheed Havildar Ranvir Singh

कल्जीखाल : उत्तराखंड, पौड़ी गढ़वाल के वीर शहीद हवलदार रणबीर सिंह आर्य की 20वीं पुण्यतिथि पर आज उनके के गांव टँगरोली में शहीदी दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही गत वर्ष आज के दिन उरी हमले में शहीद हुए देश के 18 वीर सैनिकों के बलिदान को भी याद किया गया। बतादें कि जम्मू कश्मीर के बारामुला में चुनाव ड्यूटी में तैनात बीएसएफ के जवान हवलदार रणवीर सिंह आर्य आज ही के दिन 18 सितंबर 1999 को आतंकवादियों द्वारा मतदान केंद्र पर अचानक किये गए हमले के दौरान हुई मुठभेड़ में शहीद हो गये थे।

कल्जीखाल विकासखण्ड के अंतर्गत शहीदों के गांव टँगरोली में आज शहीद हवलदार रणबीर सिंह आर्य की 20वीं पुण्यतिथि पर ग्रामीणों ने एसडीएम से अनुमति लेकर शहीद रणबीर सिंह एवं उरी हमले में शहीद हुए वीर 18 वीर सैनिकों को उनकी प्रतिमाओं पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गांव के बच्चों द्वारा देशभक्ति के गीत गाए गए। उल्लेखनीय है कि शहीदों का गांव टँगरोली, कारगिल शहीद धर्म सिंह रावत का गांव भी है। हवलदार रणवीर सिंह आर्य के एकलोते पुत्र भी अब इस दुनिया में नही हैं उनके दो बच्चे है। जो कोरोना महामारी के चलते शहीद के सम्मान दिवस पर गांव नही आ सके। इस मौके पर ग्राम प्रधान श्रीमती संतोषी देवी, पौड़ी परिसर छात्र संघ उपाध्यक्ष विमल कुमार, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गौरव सागर, श्रीनगर परिसर के पूर्व उपाध्यक्ष मंजीत रावत, दीपक रावत, उपेन्द्र रावत, दीपक कुमार, धर्मेंद्र रावत, अभिषेक कुमार, आदित्य सिंह, विक्रम पटवाल तथा आम आदमी पार्टी के नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोहर पहाड़ी विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।

कल्जीखाल से जगमोहन डांगी