matdan-ka-bahishkar

कल्जीखाल: “रोड नही तो वोट नही” स्लोगन के साथ लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय ले चुके कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत मतदान केंद्र डांगी के दो राजस्व गांव तकलना एवं सुरालगांव के ग्रामीणों को मनाने के लिए जिला प्रशासन के नुमायिंदे शुक्रवार को गाँव पहुंचे।

उल्लेखनीय है कि कल्जीखाल ब्लॉक के शहीद मनीष पटवाल के गांव तकलना-सुरलगांव के ग्रामीण लम्बे समय से सड़क मार्ग की मांग कर रहे हैं। नेताओ और शासन की बेरुखी से नाराज ग्रामीण इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने की चेतवानी पहले ही जिला प्रशासन, निवार्चन आयोग तथा मुख्यमंत्री को दे चुके थे। जिसके अनुसार यदि सड़क निर्माण को लेकर कोई ठोस लिखित आश्वासन नही मिलता तो तकलना-सुरालगांव के ग्रामीण मतदान नही करेंगे। इस को देखते हुए शुक्रबार को जिला प्रशासन की तरफ से तहसीलदार हरिमोहन खंडूरी के साथ लोक निर्माण विभाग सहायक अभियंता एमएस नेगी ने गांव जाकर मतदातओं को भरोषा दिलया कि आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के तुरंत बाद पुन सर्वेक्षण कराया जाएगा।

तहसीलदार हरिमोहन खंडूरी ने बताया कि शहीद मनीष पटवाल के गांव सुरालगांव को पाली-डांगी जाने वाली सड़क से जोड़ने के लिए लोनिवि के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। इस तरह वे ग्रामीणों को आगामी 11 आप्रेल को लोकसभा चुनाव में मतदान के मनाने में सफल रहे। ग्रामीणों के साथ विस्तार से वार्ता की गयी, जिसमे ग्राम प्रधान गढकोट, सुमन प्रकाश, राजस्व निरीक्षक सूरजपाल रावत, राजस्व उपनिरीक्षक अरविंद पटवाल, लोनिवि के सहायक अभियंता एमएस नेगी, कनिष्ठ अभियंता अक्षय तोमर, ग्रामीणों की तरफ से शहीद मनीष पटवाल की दादी गीता देवी, युवा मंगल दल अध्यक्ष अजय मोहन नेगी, भुवनेश्वरी देवी, रीना देवी शकुंतला देवी, दमयंती देवी रामनरायण आदि मौजूद थे। कल्जीखाल से जगमोहन डांगी की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें:

“रोड नही तो वोट नही”, कल्जीखाल ब्लॉक के ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार