Material distributed to the needy in the village area by Red Cross Society

पौड़ी : राजकीय इंटर कॉलेज उज्याड़ी, पौड़ी गढ़वाल में आज भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष/जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशानुसार सेवित ग्राम क्षेत्र उज्याड़ी, बलोड़ी,  बौंसरी, थपलियालगांव, डांग ल्वाली, ननकोट, नौटियालगांव आदि जरूरतमंद लोगों को राज्य मुख्यालय देहरादून द्वारा भेजी गई सामग्री वितरित की गई। साथ ही क्षेत्र के सभी छात्र-छात्राओं को साबुन, सैनिटाइजर तथा मास्क भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह चौहान, संस्था के अवैतनिक सचिव डॉ. कुमार खगेंद्र द्वारा कोविड-19 के विषय पर विस्तार से क्षेत्रीय लोगों को संबोधित किया गया। इस अवसर पर संस्था के जिला चेयरमैन केसर सिंह जसवाल द्वारा भी कोविड-19 की में किए गए कार्यों के विषय में लोगों को अवगत कराया गया। रेडक्रॉस संस्था द्वारा ग्राम बलोड़ी के मोहनलाल, बौंसरी के विमल सिंह, थपलियालगांव की श्रीमती सौणी देवी, नौटियालगांव की पूजा नौटियाल, उज्याड़ी की कुमारी याशिका, दीपिका, निकिता, उज्याड़ी के ही श्याम सिंह एवं रजनी देवी एवं उनके परिवार वालों को रेडक्रॉस सोसाइटी से प्राप्त सामग्री बाल्टी, मग, साबुन, सैनिटाइजर, मास्क आदि का वितरण किया गया।

इस मौके पर संस्था के चेयरमैन असवाल ने क्षेत्र के सभी लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि आप सब संस्था से जुड़कर मानवता की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें, तभी सम्पूर्ण विश्व में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आ सकती है। वहीँ डिप्टी सीएमओ डॉ. कुमार खगेंद्र ने कहा कि कोविड-19 के संबंध में जारी सरकारी गाइडलाइन का आवश्यक रूप से पालन करना चाहिए। उन्होंने विद्यालय की स्वच्छता की प्रशंसा की छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी अनुशासन का पालन करने का आग्रह किया। प्रभारी रेडक्रॉस सोसायटी दीपक खनसूली ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक भवान सिंह ने किया। कार्यक्रम में स्थानीय अध्यापक कालिका प्रसाद बर्तवाल, ,सीएम नैथानी धर्म सिंह, जेपी कुकरेती, विजेंद्र सिंह, संतोष कुमार, शिवानी, निशा, यमुना, गोदावरी, सरिता आदि ने प्रतिभाग किया।