Max-fell-into-ditch

चमोली: उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों में कल रात से हो रही लगातार बारिश के बाद बर्फ़बारी के चलते अब सड़कें बर्फ में ढक गई हैं। जिस कारण यातायात तो प्रभावित हो ही रहा है साथ ही सड़क हादसों की ख़बरें आ रही हैं। मंगलवार को चमोली जनपद घाट-चरबंग मोटरमार्ग बर्फ में फिसलने से एक मैक्स वाहन दुर्घंटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में मैक्स में सवार एक महिला और पुरुष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक मंगलवार को चमोली जनपद के घाट-चरबंग मोटरमार्ग पर मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 400 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में वाहन में सवार लक्ष्मी देवी (42) निवासी घाट बांगाली तथा राजेन्द्र सिंह (45) निवासी घाट बांगाली की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हरपाल सिंह (24) निवासी घाट बंगाली गांव, गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने ग्रामीणों की मदद से दोनों मृतक और एक घायल को खाई से निकाला। घायल चालक को नजदीकी अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया।

यह भी पढ़ें:

पौड़ी गढ़वाल में रोडवेज की बस खाई में गिरी

पौड़ी गढ़वाल में रोडवेज की बस खाई में गिरी