aiims rishikesh administrative building

ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश से एक बेहद दुखद खबर आई है। यहाँ MBBS द्वितीय वर्ष में अध्यनरत एक छात्र ने एम्स प्रशासनिक भवन की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। मिली जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय छात्र रजत मुंद ने आज प्रात करीब 10:30 बजे AIIMS प्रशासनिक भवन की छठी मंजिल से छलांग लगा दी। आनन-फानन छात्र को उपचार के लिए ले ट्रामा सेंटर में जाया गया, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

छात्र का नाम रजत मुंद है और वह गंगानगर राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि छात्र पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में था। तनाव का कारण पारिवारिक समस्याओं से जुड़ा बताया जा रहा है। छात्र का मानसिक तनाव का इलाज भी चल रहा था। तनाव कम करने के लिए छात्र दवाइयां भी लेता था। पुलिस को ऐसी आशंका है कि आज रजत मुंद नाम का ये छात्र तनाव को झेल नहीं पाया और उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से घटना की जानकारी जुटाई रही है। वहीं साथी छात्रों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।